20 कमाल की वेबसाइट जो आपको चौंका देगी – 20 Amazing Website You Should Know:
20 कमाल की वेबसाइट :- इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं, जो हमारे काम को बहुत आसान बना सकती हैं. इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके हम अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है और अपने काम को Fast और स्मार्टली पूरा कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं इन 20 कमाल की वेबसाइट के बारे में|
20 कमाल की वेबसाइट जो आपको चौंका देगी – 20 Amazing Website You Should Know:
1. remove.bg – इस वेबसाइट का प्रयोग कर के आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को बहुत आसानी से और तेज़ी से हटा सकते हैं, और अपने फोटो के बैकग्राउंड में अपना मनचाहा रंग या फोटो लगा सकते हैं इसके लिए किसी एप्प को इनस्टॉल करने की जरूरत नही है|
2. sejda.com – इस वेबसाइट का प्रयोग कर आप किसी भी pdf फाइल को एडिट कर सकते हैं, Pdf फाइल की Text को भी बदल सकते है| यहाँ पर आपको 50 से भी ज्यादा टूल्स मिल जाते हैं जिनके प्रयोग से आप Pdf फाइल को अलग-2 फाइल्स में कन्वर्ट भी कर सकते हैं| ऑफिस में काम करने वालो के लिए ये वेबसाइट बहुत ज्यादा उपयोगी है|
3. fast.com – इस वेबसाइट के द्वारा आप अपने इंटेरनेट की स्पीड को चेक कर सकते है|
4. archive.is – यहाँ से आप किसी भी वेब पेज का स्नैपशॉट ले सकते है और ये हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगा.
5. reverse.photo – अगर इस वेबसाइट पर आप कोई भी फोटो अपलोड करेंगे तो इन्टरनेट पर उस फोटो से मिलती-जुलती सारी photos आपको मिल जाएँगी|
6. privnote.com – यहाँ से आप किसी को भी गुप्त सन्देश भेज सकते हैं जो पढने के बाद अपने आप ख़तम हो जायेगा|
7. y2mate.com – इस वेबसाइट से आप youtube का कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते हैं और आप विडियो को mp3 में भी कन्वर्ट कर सकते हैं|
8. faxzero.com – इस वेबसाइट से आप फ्री में ऑनलाइन फैक्स भेज सकते है|
9. unsplash.com – इस वेबसाइट से आप लाखों कॉपीराइट्स फ्री हाई क्वालिटी फोटो डाउनलोड कर सकते हैं और उसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है|
10. printfriendly.com – इस वेबसाइट का प्रयोग कर के आप किसी भी वेब पेज को pdf फाइल में कन्वर्ट कर के print कर सकते है|
11. accountkiller.com – इस वेबसाइट से आप अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को बहुत आसानी से मिटा सकते है|
12. cleanpng.com – इस वेबसाइट से आप लाखों png फोटो ( बिना बैकग्राउंड के फोटो ) और emoji फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और उसका कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है|
13. mathway.com – ये वेबसाइट विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है यह एक कमाल की वेबसाइट है, जहाँ आप गणित (Math), रसायन विज्ञानं (Chemistry), भौतिक विज्ञानं (Physics) के कठिन से कठिन सवाल को आसानी से हल कर सकते हैं|
14. timeanddate.com – इस वेबसाइट का प्रयोग कर आप दो तारीखों के बीच का दिन, महीने, और साल आसानी से चेक कर सकते हैं, जैसे आपके जन्म दिन और आज के दिन के बीच कितने दिन, महीने, और साल हुए, ये इस वेबसाइट से आप आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं|
15. getemoji.com – इस वेबसाइट से आप लाखों इमोजी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, यहाँ इतने इमोजी मिलेंगे जो आपके कीबोर्ड में भी नहीं हैं|
16. eatthismuch.com – अगर आप अपनी डाइट कंट्रोल करना चाहते हैं, या फिर अपना वजन घटाना या बढ़ाना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा, इस वेबसाइट की मदद से आप अपनी डाइट कंट्रोल कर सकते हैं|
17. dulingo.com – इस वेबसाइट से आप दुनिया की कोई भी भाषा आसानी से सीख सकते हैं| ये वेबसाइट Students या जो अलग-2 भाषाओँ को सीखना चाहते हैं उनके लिए बहोत उपयोगी है|
18. myfridgefood.com – यह एक बहुत ही कमाल की वेबसाइट है, आपके फ्रिज में जो भी सामान है या आपके पास जो भी खाना बनाने का सामान है, आप उसको इस वेबसाइट में इंटर कीजिये और ये साईट आपको बता देगा की आप उन सब सामानों से कौन-2 से डिश बना सकते हैं और वह डिश आपके लिए कितना फायदेमंद होगा|
19. everytimezone.com – इस वेबसाइट से आप पूरी दुनिया का current टाइम देख सकते हैं|
20. grammarly.com – इस वेबसाइट के प्रयोग से आप अपने ऑनलाइन ग्रामर को सुधार सकते हैं, आप ऑनलाइन कुछ भी गलत टाइप करेंगे, तो ये वेबसाइट आपके गलत Sentence को सुधार देगा|
उपरोक्त सभी वेबसाइट को आप चेक कर सकते हैं, ये सारे वेबसाइट आपके लिए बहोत महत्वपूर्ण साबित होंगे.
उम्मीद करता हूँ आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा, Keep Supporting.
Bahot useful web site hai. Blog bhi bahot accha hai. 😊
Thank you so much for your support