Table of Contents
महत्वपूर्ण सरकारी ऐप्स – best government mobile apps.
(महत्वपूर्ण सरकारी ऐप्स – best government mobile apps.). भारत सरकार के “डिजिटल इंडिया स्कीम” के तहत सरकार ने कुछ ऐसे मोबाइल apps बनाये है, जिनका उपयोग कर आप बहुत सारे कामों को आसानी से कर सकते है. ये apps बिल्कुल सुरक्षित है, आपको इन एप्प्स पर प्राइवेसी का भी कोई खतरा नहीं.
ये महत्वपूर्ण apps आपको अपने फ़ोन में जरूर रखना चाहिए, इनमे से कुछ apps को “मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी” ने बनाये है, तो चलिए जानते हैं इन महत्वपूर्ण एप्प्स के बारे में.
महत्वपूर्ण सरकारी ऐप्स – best government mobile apps.
1. DigiLocker
DigiLocker एक बहुत उपयोगी app है, यूजर इस app में अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे: पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की रजिस्ट्रेशन और स्कूल/कॉलेज सर्टिफिकेट आदि Digital Format में सुरक्षित रख सकते हैं. इसमें आपको अलग से 1GB का space मिलता है जिसमे आप अपने जरूरी दस्तावेज स्कैन कर के सुरक्षित रख सकते है,आपको हर जगह अपने डाक्यूमेंट्स की hard कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं.
इस app को Ministry of Electronics and IT भारत सरकार द्वारा बनाया गया है, इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए क्यूंकि इस app से sign-up होने के लिए आपको आधार नंबर डालना पड़ता है और उसका OTP आधार से registered मोबाइल नंबर पर आता है. प्ले स्टोर पर इस app को 4.2 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इसको डाउनलोड किया है.
2. mAadhaar
इस app को UIDAI (Unique Identification Authority of India) के द्वारा बनाया गया है. ये बहोत काम का एप्लीकेशन है, इसमें आप आधार से सम्बंधित बहुत सारे काम आसानी से कर सकते है. इसमें आप अपने आधार को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं और अपनी बायोमेट्रिक की जानकारी भी सुरक्षित रख सकते हैं.
अगर आपके पास mAadhaar app है तो आपको अपने आधार की hard कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं आप अपना आधार इस एप्लीकेशन के द्वारा भी दिखा सकते हैं. प्ले स्टोर पर इसकी 3.8 की रेटिंग और 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है. इस app के द्वारा आप आधार से सम्बंधित निम्नलिखित कार्य खुद से कर सकते हैं.
- इस app से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- आधार को दुबारा print करा सकते हैं.
- आधार का एड्रेस अपडेट कर सकते हैं.
- ऑफलाइन e-KYC भी कर सकते हैं.
- QR Code Scan और Virtual ID Generate
- Aadhaar/eMail और मोबाइल वेरीफाई.
- अपने applications के स्टेटस चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण सरकारी ऐप्स – best government mobile apps.
3. UMANG
इस app से आप घर बैठे सभी सरकारी सेवाओ के लाभ आसानी से उठा सकते हैं, इसमें आपको 841 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओ का लाभ मिलता है. इस एप्प को “Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY)” और “National e-Governance Division (NeGD)” ने मिलकर बनाया है. इस ऐप के जरिये आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), पैन कार्ड , आधार कार्ड, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल और इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, नौकरी, जन्म प्रमाणपत्र, AICTE, CBSE, शिक्षा, टैक्स इत्यादि जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
उमंग app को play store पर 3.9 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने download किया है.
4. mPassport Seva
इस app को “Consular, Passport and Visa (CPV) division of the Ministry of External Affairs (MEA), भारत सरकार, द्वारा बनाया गया है. इस एप्प से आप Passport से सम्बंधित बहुत सारे काम घर बैठे खुद से कर सकते हैं, इसमें आपको बहोत सारी सुविधाए जैसे: New User Registration और Log-in, Apply for पासपोर्ट सर्विस, ऑनलाइन पेमेंट, पासपोर्ट सेंटर लोकेशन, Schedule Appointment, फीस की जानकारी, एप्लीकेशन का स्टेटस इत्यादि के अलावा और भी बहुत सारे काम बहुत आसानी से कर सकते हैं.
mPassport Seva app को play store पर 4.1 की रेटिंग मिली है और 5 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है.
महत्वपूर्ण सरकारी ऐप्स – best government mobile apps.
5. MyGov
ये app भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साल 2014 में लांच किया गया था. इस app को बनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिको को सरकार से जोड़ना और देश के विकास में हाथ बटाना है इसके द्वारा नागरिक देश के विकास में विभागों और मंत्रालयों को अपने सुझाव और विचार दे सकते हैं और देश हित के कार्यो में जुड़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. इस एप्प को play store पर 4.6 की रेटिंग मिली है तथा 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.
महत्वपूर्ण सरकारी ऐप्स – best government mobile apps.
इस सब के अलावा play store और Apple store भारत सरकार द्वारा बनाये गए बहुत सारे महत्वपूर्ण apps मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आपके कई काम घर बैठे और बेहद आसानी से हो जायेंगे.
RECENT COMMENTS