Top 5 Video Editing Apps for Mobile – Hindi
आज मैं आपको Top 5 Video Editing Apps for Mobile के बारे में बताऊंगा. जिनका इस्तेमाल कर आप अपने फ़ोन से Professional विडियो एडिटिंग कर सकते हैं.
अगर आप एक You Tuber हैं, या फिर आप videos बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, तो ये Apps आपके लिए बहुत ज्यादा Important होंगे.
1. CyberLink PowerDirector
ये App फोन और कंप्यूटर दोनों के लिए आता है. इस App में आपको बहुत सारे professional विडियो एडिटिंग Tools मिल जाते है, इस App के Features बहुत ही Easy हैं जिसको समझना बहुत आसान है, इस वजह से विडियो बहुत आसानी से और तेज़ी से Edit हो जाते है.
इस App में आपको कुछ कमाल के Features मिल जाते है,जैसे Chroma Key जिसका इस्तेमाल करके आप अपने विडियो के background को Change कर सकते हैं. इस App में आपको 4K, 1080P और 720P में अपने Videos को Export करने का Option भी मिल जाता है.
2. KineMaster
KineMaster भी एक professional विडियो एडिटिंग app है, ये app भी मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए आता है, इसका इस्तेमाल कर के आप अपने Videos को आसानी से एडिट कर सकते हैं. इसमें आप PowerDirector से भी ज्यादा टूल्स मिल जाते हैं, इसका Chroma Key फीचर बहुत शानदार है जो आपके विडियो के background को perfect remove करता है.
Top 5 Video Editing Apps
ये पढ़ें : महत्वपूर्ण सरकारी apps
ज्यादातर YouTubers अपने Videos को एडिट करने के लिए Kinemaster app का ही इस्तेमाल करते हैं, इस app में आपको Transitions और Effects के बहुत ज्यादा options मिल जाते है, इसको आप फ्री में watermark के साथ use कर सकते हैं और चाहे तो इसका paid version भी ले सकते हैं जिसमे आपको और ज्यादा tools मिल जाते हैं.
3. Filmora GO
ये भी एक perfect विडियो एडिटर App है जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने विडियो को professional तरीके से एडिट कर सकते हैं, इस app में आपको बहुत सारे इफेक्ट्स मिल जाते हैं. ये भी एक Easy to Use app है जिसके इस्तेमाल से आप अपने विडियो या प्रोजेक्ट को आसानी से एडिट कर सकते हैं, इसमें भी आपको बहुत सारे टूल्स मिल जाते हैं.
4. InShot
इस app का इस्तेमाल कर के आप विडियो एडिट कर सकते हैं, और Short Videos बना भी सकते हैं, ये कमाल का app है और इसके इफेक्ट्स आपको बहुत पसंद आयेंगे, इसमें आपको विडियो फ़िल्टर भी कमाल के मिल जाते हैं, इस app से आप music video बहुत आसानी से बना सकते हैं, तो सब मिला कर ये app आपके लिए एक perfect app साबित होगा playstore पर इस app के ratings भी बहोत अच्छे हैं.
5. Video Editor for YouTube-Video.Guru
यह एक कमाल का Video Editing app है, इसके latest features आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे, यहाँ आपको बेहतरीन इफेक्ट्स मिलेंगे जो आपको किसी और विडियो एडिटिंग app में नहीं मिलेंगे, short videos बनाने के लिए आप इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहाँ आपको ढेरो इफेक्ट्स मिल जायेंगे, इस app से आप किसी भी विडियो को professionally एडिट कर सकते हैं. इसके latest features आपको सबसे ज्यादा पसंद आयेंगे.
ये पढ़ें : चेहरे से पिम्प्लस कैसे हटायें
तो प्यारे मित्रों ये थे Top 5 Video Editing Apps for Mobile जिनके इस्तेमाल से आप अपने Videos और Projects को बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते हैं.
Top 5 Video Editing Apps
उपरोक्त सभी apps को आप Google PlayStore से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं , इनमे कुछ apps ऐसे हैं जिनके Free Version में आपको watermark मिलेगा, आप चाहे तो उनका paid version भी ले सकते हैं. अगर आप purchase नहीं करना चाहते Free version में भी आपको बहुत सारे features मिल जायेंगे.
दोस्तों अगर ये Post पसंद आया हो तो कृपया कर के इसको अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर करें.
धन्यवाद
Very good artical as always